फतेहाबाद कुला पुलिस चौकी टीम ने हेरोइन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 16 अक्तूबर। थाना सदर टोहाना के अतंगर्त कुलां पुलिस चौकी टीम नें गश्त के दौरान हेरोइन तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को 8 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजबीर सिहं उर्फ बीरु निवासी धारसूल कलां बताया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। कुलां
पुलिस चौकी टीम इंचार्ज एएसआई कपिल देव के नेतृत्व में गश्त के दौरान धारसूल कलां से इन्दाछोई रोड़ पर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और रोड़ की साईड में बैठ गया। शक के
आधार पर पुलिस ने उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
........
No comments:
Post a Comment