फतेहाबाद रतिया शहर पुलिस ने वाहन चोरी मामले में की त्वरित कार्यवाही,
चोरीशुदा बाईक सहित दो गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 अक्तूबर। रतिया शहर से मोटरसाइकिल चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर रतिया पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इस बारे रतिया पुलिस ने 12 अक्टूबर को रतिया निवासी बलवंत सिंह की
शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा था कि जब वह खटीक मोहल्ले में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में गया था तो गली से अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एचसी प्रदीप कुमार ने कमल निवासी रत्ताखेड़ा को
रतिया के बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो उसने अपने साथी राहुल निवासी रत्ताथेह के साथ बाईक चोरी की
बात कबूली। आरोपी कमल ने चोरी शुदा शुदा बाइक को राहुल के घर से बरामद करवाया है। इस पर पुलिस ने आरोपी कमल को अदालत में पेश कर कल हिसार जेल भेज दिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment