फतेहाबाद पुलिस ने सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 11250/- रुपये बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 अक्तूबर। सीआईए टोहाना पुलिस ने महत्व पूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हैदरवाला मोड़ जमालपुर शेखां में सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 11250/-रुपये की नगदी बरामद कर थाना सदर टोहाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए टोहान प्रभारी एसआई साधूराम ने बताया कि कल एएसआई औमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक हैदरवाला मोड़ जमालपुर शेखां में सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी कर रहा है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को सट्टाराशी सहित काबू कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment