Advertisement

चुनाव पर्यवेक्षक ने पुलिस अधीक्षक के साथ की मीटिंग, 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक, प्रत्येक विषय के संबंध में ली जानकारी


 

सिरसा-11 अक्टूबर.... आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी विनयतोष मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने चुनाव पर्यवेक्षक ए.डी.जी.पी विनयतोष मिश्रा को चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान पर्यवेक्षक ए.डी.जी.पी विनयतोष मिश्रा ने संवेदनशील बूथ और उन पर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों तथा ऐलनाबाद विधानसभा के साथ लगती राजस्थान सीमा पर लगाए जाने वाले पुलिस नाकों तथा चुनाव के दौरान किए जाने वाले समूचे सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं । करीब 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक विनयतोष मिश्रा ने जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की और चुनाव संबंधित प्रत्येक विषय के बारे में  सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी हासिल की ।



No comments:

Post a Comment