Advertisement



 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने बाइक चोरी मामले में नाबालिग पर की कार्यवाही, चोरीशुदा बाइक बरामद,




सलाम खाकी न्यूज़                          


फतेहाबाद, 24 सितम्बर। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में चोरी के आरोप में एक नाबालिग को नजदीक रेलवे स्टेशन टोहाना से चोरी शुदा बाइक सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर कल उसे कोर्ट में पेश किया गया।


 पुलिस ने इस बारे सुखदेव निवासी गांव दमकौरा ने अपनी बाइक चोरी होने बारे शहर टोहाना में मामला दर्ज करवाया था। उसने सिकायत में बताया कि 13 सितम्बर को जब वह जैन समाधि हस्पताल टोहाना में अपनी माता को दवाई दिलाने आया तो उसी दौरान वहां पर खड़े उसके बाइक को कोई


 अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने इस मामले में बाइक चोरी का मामला दर्ज कर एक नाबालिग आरोपी को चोरी की बाइक सहित काबू कर लिया।


*सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह*


No comments:

Post a Comment