Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने घर से चोरी मामाले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा समान बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 24 सितम्बर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने घर से चोरी मामलें में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी शुदा गैस सिलेण्डर को बरामद किया है।


 इस मामले में कर्ण निवासी भिरडाना को सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने केबल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुछताछ के दौरैन आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी विकाश के साथ मिलकर भिरडाना गांव में एक घर से गेंहू व गैस सिलेंण्डर चोरी करने की वारदात को कबूल किया था। जिस पर सदर पुलिस ने मामले में आरोपी को शामिल जांच कर चोरी की वारदात में शामिल दुसरे आरोपी विकाश को गांव भिरडाना से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी शुदा गैस सिलेंण्डर बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज गया।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment