फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया शामिल जांच, चोरीशुदा बाइक बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,24 सितम्बर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर बाइक चोरी मामले में शामिल जांच किया है।
शामिल जांच किऐ आरोपी बलविन्द्र उर्फ सोनू निवासी गांव मटौर जिला कैथल पर गांव झलनिया से बाइक चोरी कर कैथल में बेचने का आरोप है। जिस पर पुलिस ने कैथल से चोरी शुदा बाइक को बरामद कर लिया था। इस बारे में झलनिया गांव के पवन कुमार ने अपने घर से रात के समय बाइक चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने गहनाता से छानबिन कर चोरीशुदा बाइक को कैथल से बरामद कर लिया था। शामिल जांच किऐ आरोपी बलविन्द्र को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर वापिस न्यायिक हिरासत में कैथल भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
No comments:
Post a Comment