एनडीपीएस सहित कोर्ट में चल रहे केसों पर तकनीकी पहलूओं का अध्ययन कर पैरवी करें विभाग : उपायुक्त
-डीसी ने चिन्ह्ति अपराध योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 8 सितंबर।
उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में चिन्ह्ति अपराध योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नगराधीश अंकिता वर्मा, जिला न्यायवादी पूनम वर्मा, जेल अधीक्षक हिसार दयानंद, डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना आदि मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने पुलिस व न्यायवादी विभाग से कहा है कि वे एनडीपीएस सहित कोर्ट में चल रहे केसों पर तकनीकी पहलूओं का अध्ययन कर पैरवी करें, ताकि अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों के साथ मामलों से संबंधित बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि नियमानुसार संबंधित अधिकारी चिन्ह्ति अपराध योजना के लिए उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा चिन्ह्ति अपराधों के गवाहों को सहायता मुहैया करवाई जाती है, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व कौताही न बरतें। मामले जो चिन्हित अपराध योजना के तहत आने वाले मामलों की पुलिस विभाग पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट बारे कमेटी के समक्ष अवश्य अवगत करवाया जाए। तकनीकी पहलूओं और साक्ष्यों को पैरवी के दौरान मजबूत तरीके से रखे जाएं।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि कोई मामला अगर आता है तो उस पर निष्पक्ष रुप से जांच की जाए, जांच के हर पहलु को बारिकी से परखा जाए। उन्होंने सनसनीखेज
अपराधों पर भी समीक्षा की और पुलिस विभाग के अधिकारी से कहा कि ऐसे केसों को भी चिह्निïत अपराध के तहत लिए जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और केस दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment