dail 1091 व एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी जानकारी ।
सिरसा-07 सितंबर....... अपराधिक गतिविधियों व नशे पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए महिलाओं को भी आगे आना होगा ताकि पूरी तरह अपराध व नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उक्त विचार सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने थाना सदर सिरसा क्षेत्र के गांव मल्लेकां में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने महिलाओं से कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ भी है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उन्होंने गांव में जाकर जंहा महिलाओं व ग्रामिणों को नशे के खिलाफ जागरुक किया वहीं साइबर क्राइम,डायल 112 व महिला हेल्पलाइन 1091 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत के लिए जनता का सहयोग जरुरी है । उन्होने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 18001207229 पर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । थाना प्रभारी ने बताया कि टोल फ्री नंबर के अलावा हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर नशा बेचने वालों की सूचना व्हाट्सएप व एसएमएस के माध्यम से भी दे सकते हैं । इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी उप निरिक्षक सुनीता रानी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं के विरुध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें सचेत किया और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है । उन्होंने कहा कि कोई भी महिला पुलिस सहायता के लिए महिला हैल्पलाइन 1091 पर डायल कर सकती है । इस अवसर पर मल्लेकां की अनेक महिलाओं के साथ-साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment