Advertisement


 

फतेहाबाद CIA पुलिस ने 4 किलो 865 ग्राम गांजा सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद 08 सितम्बर। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम प्रदीप कुमार उर्फ पांडू निवासी मातूराम कालोनी




फतेहाबाद, रोहित उर्फ मोहित निवासी एमसी कालोनी फतेहाबाद व सुनील कुमार उर्फ सन्नी निवासी शिव नगर फतेहाबाद बताये है। तीनों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय 




अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आरोपियों से पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड की मांग कि जाएगी। सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम एसआई रणजीत सिंह के नेतृत्व में शहर में गश्त कर रही थी। टीम जब मिनी बाईपास पर स्वामी नगर मोड के पास पहुंची तो सामने से स्कूटी पर आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और स्कूटी को वापस मोडऩे लगे। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों को काबू कर 




इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 4 किलो 865 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


----------------------

No comments:

Post a Comment