पुलिस कर्मियों को बेहतर आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ।
पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में वेलफेयर मिटिंग का हुआ आयोजन ।
सिरसा-07 सितंबर........... पुलिस कर्मियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं प्रदान कर उनकी भलाई करना पहली प्राथमिकता है । उक्त विचार पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में आयोजित वेलफेयर मिटिंग के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर व्यक्त किए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के दौरान बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी तो वे बगैर किसी तनाव के अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकेंगे । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मीटिंग में आए पुलिसकर्मियों से उनकी ड्यूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण के भी निर्देश दिए । उन्होंने मीटिंग में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि पुलिस जवानों को डयूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा उठाए गए कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया जबकि कुछ समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग में मौजूद पुलिस कर्मचारियों से उनके थानों में रहन-सहन,खाने पीने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग में मौजूद थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सविधाओं की कमी महसूस नही होनी चाहीए । उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी किसी भी समस्या के लिए किसी भी समय मिलकर अवगत करवा सकते है । इस अवसर पर डीएसपी संजय कुमार,डीएसपी कपिल अहलावत,इंस्पेक्टर मंजू सिंह,लाइन प्रबंधक उप निरीक्षक महाबीर सिंह,हैड क्लर्क मांगे राम,लेखाकार समुंदर सिंह,ओएसआई बनवारी लाल,स्टेनो सुभाष चंद्र,एमटीओ अजमेर सिंह,टीएसआई देवी लाल सहित अनेक पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment