फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी ने दुकान से चोरी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 सितम्बर। फतेहाबाद थाना शहर के अन्तर्गत गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान से चोरी मामलें में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान कुलदीप
उर्फ दीपू निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला फतेहाबाद के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा 400 रुपऐ की नगदी बरामद की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा
इस बारे भाटिया कलोनी निवासी मनोज कुमार ने 22 सितम्बर को थाना शहर फतेहाबाद में शिकायत देकर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि रतिया चुंगी फतेहाबाद स्थित उसकी टैंट हाउस की दुकान से उक्त व्यक्ति गल्ला में रखी नगदी चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर नगदी बरामद कर ली है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
......
No comments:
Post a Comment