सिरसा , 16 सितम्बर 2021
। जिला की चौकी मल्लेकां थाना सदर सिरसा की टीम ने पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. अर्पित जैन आईपीएस. जी के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी Asi सोमित की टीम ने खुद के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान माधोसिंघाना गाँव में सिरसा से ऐलनाबाद रोड़ से दो नशा तस्करों के कब्जा से ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की हाजरी में 7 ग्राम हैरोईन मोटर साईकिल सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है !
पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान राजकुमार उर्फ़ राजु पुत्र राम कुमार वासी किशनपुरा थाना ऐलनाबाद सिरसा व विनोद उर्फ सुभाष पुत्र चुनी राम वासी बनमंदोरी थाना भट्टू जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है । जिस पर आरोपी से सप्लायर का पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 389 दिनांक 16.09.2021 धारा 21/61/85NDPS एक्ट थाना सदर सिरसा में दर्ज करके सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है ।
इसके ईलावा काबू किये दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ट्यूबवेल केबल तार चोरी की निम्नलिखित वारदात कबूल की है---
1. दिनांक 15-09-2021 को गांव पोहड़का मीठी सुरेरा रोड़ पर खेतों से ट्यूबवेल केबल तार चोरी की थी!
2. दिनांक 15/16-09-2021 को गांव कोटली थाना ऐलनाबाद के खेतों से ट्यूबवेल केबल तार चोरी की थी
तफ्तीश जारी है
हरियाणा प्रभारी मनीष वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment