*करनाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 28230 प्रतिबंधित नशीली दवाईयों व 104 एमटीपी किट सहित एक महिला को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
सलाम खाकी न्यूज़
17 सितम्बर 2021 दिनांक 16/17 सितम्बर 2021 की रात को सीआईए-02 करनाल की टीम अपराध रोकथाम हेतू थाना रामनगर करनाल के एरिया में मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी
कमल सिक्का पुत्र धर्मबीर सिंह वासी मकान नम्बर 328 न्यू प्रेमनगर जिला करनाल काफी समय से नशे की प्रतिबंधित दवाईयां बेचने का काम करता आ रहा है। जो आज दिल्ली से काफी मात्रा में नशे की दवाईयां,
एमटीपी किट व अन्य प्रतिबंधित दवाईयां लेकर आया है। जिसने कुछ दवाईयां घर पर रखी हुई हैं और बाकि दवाईयों को किसी को बेचने के लिये गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 17.09.2021 के प्रथम पहर में निरीक्षक श्री मोहल लाल के नेतृत्व में सीआईए-02 की टीम व ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती रितू मेहला द्वारा एक सयुंक्त कार्यवाही करते हुये उपरोक्त मकान पर रेड की गई। जंहा मौके पर आरोपी
कमल सिक्का की पत्नी शिल्पा मौजूद मिली। जिससे सख्ती से पूछताछ की गई। जिसने बताया कि उसका पति कमल सिक्का दिल्ली से काफी मात्रा में ट्रामाडोल के कैप्सूल, अलपरा जोलम की गोलियां, लोमोटिक की गोलियां व लोरा जीपाम की गोलियां जोकि नशे की गोलियां हैं और एमटीपी किट जो गर्भपात करने के काम आती है तथा अन्य प्रतिबंधित दवाईयां लेकर आया है। जो कुछ दवाईयां लेकर उन्हे डिलीवरी करने गया है। उसने बताया कि कुछ
दवाईयां उसके बैड के सिरहाने के बॉक्स में रखी हुई हैं। जिस पर टीम द्वारा उक्त बैड की तलाशी ली गई। *तलाशी लेने पर उपरोक्त बैड के सिरहाने से 104 एमटीपी किट व गर्भपात के लिये प्रयोग होने वाली 13000 प्रतिबंधित गोलियां, ट्रामाडोल के कैप्सूल के कुल 45 डिब्बे प्रत्येक डिब्बे में 240 कैप्सूल कुल 10800 कैप्सूल, अलपरा जोलम गोलियों के 120 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 10 गोलियां कुल 1200 गोलियां, लोमोटिल गोलियों के 48 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 60 गोलियां कुल 2880 गोलियां और लोराजी पाम के 05 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 70 गोलियां कुल 350 गोलियां (कुल 28230 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल) बरामद की गई व कमल सिक्का की पत्नी शिल्पा को हिरासत में लिया गया।* इस संबंध में आज दिनांक 17.09.2021 को थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी के तहत मामला दर्ज किया गया।
दौराने तफ्तीश जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कमल सिक्का दिल्ली से प्रतिबंधित दवाईयों को सस्ते दामों पर खरीकर लाने व यहां लाकर मंहगे दामों पर बेचने का धन्धा करता है और आरोपी इन प्रतिबंधित दवाईयों को दिल्ली से ट्रैन में रखकर लाया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पहले वर्ष 2015 में भी प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस मामले में आरोपी पांच वर्ष की सजा काट कर कुछ महिने पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी की पत्नी शिल्पा को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपिया से गहनता से पूछताछ की जायेगी व फरार आरोपी कमल सिक्का को गिरफ्तार किया जाकर प्रतिबंधित दवाईयो की सप्लाई चैन का पता लगा कर मामले का खुलासा किया जायेगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment