Advertisement


 

फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 265 ग्राम हेरोइन सहित  पुलिस ने किया दो तस्करों को काबू।


 नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार, सीआईए  टोहाना पुलिस ने नशा तस्करी करते भूना के दो युवकों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपऐ की 265 ग्राम हेरोइन बरामद, पुछताछ के लिए लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,17 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले को नशामुक्त करने के अभियान में जुटी फतेहाबाद पुलिस ने लाखों रुपये की


 हेरोइन सहित बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपनी पहचान भूना निवासी विक्रम उर्फ विक्की व सोनू के तौर पर बताई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के




 खिलाफ थाना सदर टोहाना में माधक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर सप्लायर बारे पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।




 प्रैस वार्ता के दौरान टोहाना डीएसपी बिरम सिहं ने बताया कि कल सीआईए टोहाना इंचार्ज साधूराम की टीम गस्त दौरान भूना की तरफ जा रहे थे। पुलिस टीम जब भूना रोड़ कलर ढाणी


DSP बीरम सिंह

 कुलां के पास पहुंची तो भूना की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार युवक सामने पुलिस को देखकर बाइक खराब होने का बहाना बनाकर उसके आगे-पिछे हाथों से छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर पुछताछ बाद उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लाखों में बताई गई है।




 डीएसपी ने बताया कि आरोपी हेरोइन की कही सप्लाई करने की फिराक में थे और पुलिस ने सप्लाई करने से पहले ही काबू कर लिये। पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड




 अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी  के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment