Advertisement


 फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने गांजा सप्लायर के आरोपी को किया शामिल जांच, नगदी बरामद


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 24 सितम्बर। नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने प्रदीप कुमार उर्फ पांडू निवासी मातूराम कालोनी फतेहाबाद, रोहित उर्फ मोहित निवासी एमसी कालोनी फतेहाबाद व सुनील कुमार उर्फ सन्नी निवासी शिव नगर



 फतेहाबाद को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 किलो 865 ग्राम गांजा बरामद किया था। पुलिस के पुछताछ पर प्रदीप कुमार उर्फ पांडू ने बताया था कि यह गांजा हम तीनों मिलकर बलराज उर्फ गोली निवासी हरिजन कलोनी फतेहाबाद से खरीद करके लाये थे। इस पर



 पुलिस ने आरोपी बलराज उर्फ गोली को भी कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में शामिल जांच करके उसके कब्जे से 500/-रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......


No comments:

Post a Comment