साईबर अपराधों से बचने के लिए युवाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी : गीतिका जाखड़
रतिया रोड़ आईसीएस कोचिंग सैन्टर में जिला पुलिस द्वारा सेमिनार का आयोजन
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 15 सितम्बर। साइबर अपराधों से बचने व इसको लेकर युवाओं को जागरूक करने को लेकर जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा आज बुधवार को एमएम कालेज में स्थित
आईसीएस कोचिंग सैन्टर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डीएसपी गीतिका जाखड़ ने भाग लिया और युवाओं को साइबर अपराधों से बचाव को लेकर विशेष जानकारियां दी। उन्होंने
बताया कि जिला पुलिस जिले में साइबर अपराध से बचाने को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाये हुए है। उन्होंने कहा कि ज्ञान के अभाव में लोग साइबर अपराध के शिकार बनते
हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पूर्ण जानकारी के बिना कोई ऐप डाउनलोड ना करें व अपनी डिटेल भी किसी के साथ शेयर ना करें। इसके अलावा लाटरी, इनाम जीतने, बैंक
अधिकारी बनकर फोन कर आपसे महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आपके साथ ठगी कर सकते हैं। ऐसे लोगों से हमें बचकर रहना चाहिए और अपने बैंक अकाऊंट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। किसी के साथ साईबर फ्राड की घटना घटित होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दें। उन्होंने छात्राओं को महिला विरूद्ध अपराधों बारे जागरूक करते हुए डायल 112 बारे भी जानकारी दी। कार्यक्रम मे
ज्योति चौधरी ने भी वहां पर उपस्थित युवा,युवतियों को मोटीवेट किया। उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव व सफलता पाने बारे अपने अनुभव साझा किए। सेमिनार में साईबर वालंटियर देवेन्द्र सिंह और इंस्पैक्टर विक्रम जॉनसन ने
संबोधित कर साइबर अपराधों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार में रवि भाकर व गगन दीप ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और इस तरह के सेमिनार को युवाओं के लिए काफी लाभकारी बताया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment