Advertisement



OLX पर ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले जरूर पढ़े ये खबर...


*पांचवां दिन - पाठ 5 (खुद बचें साईबर अपराधों से)*


*ओ0एल0एक्स0 /ई–कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए फर्जीवाड़ा।*



सलाम खाकी न्यूज़



जींद पुलिस 15 सितंबर 2021

साइबर अपराधी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे ओ0एल0एक्स0, क्विकर, फेसबुक इत्यादि का प्रयोग वस्तुओं का आकर्षक मूल्य रख फर्जी विज्ञापन के माध्यम से साइबर ठगी का कार्य करते हैं। जब भी कोई व्यक्ति इनकी खरीदारी हेतू उनसे संपर्क करता है तो व पैकेजिंग चार्ज, रजिस्ट्रेशन चार्ज, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, टैक्स इत्यादि के बहाने अग्रिम राशि की मांग करते हैं।

व्यक्ति इसे वास्तविक विज्ञापन समझ अग्रिम पैसों का भुगतान कर देते हैं और साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराधी कभी खुद ग्राहक बनकर वस्तुओं को इन ई-कॉमर्स वेबसाइट बेचने वाले से भी पैसा ठग लेते हैं। इस अपराध शैली में वे मालिक को अग्रिम राशि का भुगतान करने हेतु क्रेडिट लिंक/क्यूआर कोड भेजने के बजाय डेबिट लिंक/क्यूआर कोड भेजते हैं एवं इसे स्कैन या क्लिक करने के पश्चात पीड़ित के खाते से पैसे की निकासी हो जाती है।




बचाव के लिए सुझाव


1. इन वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी करते वक्त कभी भी किसी प्रकार का अग्रिम भुगतान ना करें एवं खरीदारी या बेचने से पूर्व संबंधित व्यक्ति से मिलकर वस्तु की जांच अवश्य करें।

2. क्यूआर कोड या लिंक के माध्यम से किसी भी तरह के पैसों की प्राप्ति के लिए एम0पिन0 या यू0पी0आई0 पिन की आवश्यकता नहीं होती है।

3. हमेशा ध्यान रहे कि एम0पिन0या यू0पी0आई0 पिन की जरूरत सिर्फ पैसों के भुगतान के लिए होती है ना की प्राप्ति के लिए।


सलाम खाकी न्यूज़ से 

ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट








.....

No comments:

Post a Comment