Advertisement

 मोटरसाइकिल से गिरी महिला को डायल 112 की गाड़ी ने तुरंत अस्पताल में पहुंचया ।

डायल 112 की गाड़ी ने मोटरसाइकिल से गिरी एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया है। 


महिला को समय पर उपचार मिलने से किसी भी प्रकार के हादसे से बचा लिया। गांव साहू निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बिते शुक्रवार को रात के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से रतिया की तरफ आ रहा था वहीं एक कॉल पर कार्यवाही के बाद डायल 112 की गाड़ी वापस लौट रही थी। उक्त दम्पति का मोटरसाइकिल डायल 112 की गाड़ी के आगे चल रहा था। रास्ते में दिगोह बस स्टैण्ड के समीप मोटरसाइकिल सवार महिला को अचानक चक्कर आने से वह मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गई और बेसुध हो गई। इस पर पीछे आ रही डायल 112 की गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बिना किसी देरी किए महिला को गाड़ी में बिठाया और उसे तुरंत उपचार के लिए भूना के सीएचसी में दाखिल करवाया। वहां चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार किया गया। परिजनों ने समय पर मदद मिलने से डायल 112 की गाड़ी तैनात पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment