मुरादाबाद।एसएसपी बबलू कुमार ने आज बतौर कप्तान मुरादाबाद जिले का चार्ज संभाल लिया हैं। अपराध की दृष्टि से जनपद मुरादाबाद को संवेदनशील माना जाता है यही कारण है कि यहां पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में काफी सतर्कता बरती जाती है तथा निष्पक्ष निर्भीक अंदाज में काम करने वाले अधिकारियों को इस जिले में तरजीह दी जाती है यदि पुलिस कप्तान के पद की बात करें तो पिछले कई कप्तानों ने यहां पर एक से बढ़कर एक ईमानदार और निर्भीक कप्तान आए जो आज प्रदेश स्तर पर अपना खूब नाम कमाए हुए हैं तथा अपनी सेवाएं दे रहे हैं फिलहाल यदि मुरादाबाद के युवा कप्तान बबलू कुमार की बात करे तो बबलू कुमार जिस भी जिले में रहें हो अपनी लाजवाब कार्यशैली से आमजन का विश्वास तो जीता ही हैं साथ ही क्राईम करने वाले बदमाशों व माफियाओं पर भी लगाम लगाई हैं।एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार एक बेबाक व निष्पक्ष जुझारू लगन शील अधिकारियों में शुमार किये जाते हैं उनका काम करने का अलग ही अंदाज हैं।बबलू कुमार की पहली
प्राथमिकताएं होंगी कि वह कानून व्यवस्था को बनाए रखना तथा कानून का राज स्थापित कर बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाना एवं फरियादी की पीड़ा सुनकर उनको इंसाफ दिलाना ही उनकी प्राथमिकता होगी।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment