फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने चोरी की बाईक बेचने का प्रयास करते दो युवकों को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 अगस्त। सीआईए टोहाना पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास करते दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पकड़े गए युवकों की पहचान अमित निवासी प्रेम नगर टोहाना व प्रिंस पुरी निवासी गिलांवाली ढाणी टोहाना के रूप में हुई है। पुलिस ने
इनके कब्जे से चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद किये है। दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा
जाएगा। सीआईए पुलिस की टीम एचसी मनजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तो उसने सूचना मिली कि दो युवक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बेचने के लिए इसी रास्ते पंजाब जाने वाले है। इस पर पुलिस टीम ने
चण्डीगढ़ रोड स्थित सिटी मैक्स हस्पताल के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। उसी समय बाईक पर आ रहे दो युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाईक सवार
युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए दोनों को काबू कर लिया। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि यह बाईक जींद से चुराया गया है और उनका कैथल से दोस्त उन्हें बेचने के लिए दे गया है। इसके इलावा दो माह पहले भी उन्हें दो ओर बाईक भी बेचने के लिए दी थी। पुलिस ने दोनों के घर से 1-1 ओर मोटरसाइकिल बरामद किऐ है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------
No comments:
Post a Comment