Advertisement


 

फतेहाबाद: शहर रतिया पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को किया गिरफ्तार,

 नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 19 अगस्त। शहर रतिया पुलिस ने हेरोइन मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सप्लायर के आरोप में कुलवंत सिहं निवासी




ढ़ाणी साधावाली अयाल्की को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कार्यवाही की है। आरोपी पर हेरोइन सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस आरोपी को कोर्ट से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर




 उसके कब्जे से नगदी बरामद की है। इस मामलें में स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रताखेड़ा निवासी संदीप को 6.10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस की 




पुछताछ पर संदीप ने बताया था की वह यह हेरोइन वह उक्त आरोपी से लेकर आया था। पुलिस ने उसे भी कोर्ट 




से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सप्लायर के आरोप में शामिल जांच किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।    


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद 

 रतिया से ब्यूरो चीफ़

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट 


 

No comments:

Post a Comment