*हिसार पुलिस ने कान की बालियां झपटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 9 अगस्त
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सूर्य नगर
हिसार की पुलिस टीम ने शांति नगर हिसार से महिला की कान की बालियां झपटने के मामले में शिव नगर हिसार निवासी सुनील उर्फ नीली और संदीप उर्फ काली को थाना एचटीएम हिसार में आईपीसी की धारा 379बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 493 दिनांक 31.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से छीनी गई दोनो कान की बालियां और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। शांति नगर हिसार निवासी कृष्णा ने पुलिस चौकी सूर्य नगर में शिकायत दी कि 31.07.2021 को करीब 1 बजे दोपहर को अपने घर से समान लेने दुकान पर गई थी कि वापस आते समय एक मोटरसाइकिल पर दो जवान लड़के आए और मेरे कानों की बालियां छीन कर भाग गए जिसमे मेरे कान भी फट गए। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
*
No comments:
Post a Comment