Advertisement


 



*मोटर साइकिल छीनने वाला आरोपी  गिरफ्तार,

छीनी गई मोटरसाइकिल बरामद*




सलाम खाकी न्यूज़


   हिसार पुलिस 9 अगस्त

   थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने मोटर साइकिल छीनने के आरोप में तलवंडी राणा निवासी मनदीप उर्फ मनवीर उर्फ मानिया को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 392/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 648 दिनाक 07.08.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हत्या की वारदात में उम्र कैद का सजायाफ्ता है और पैरोल पर रिहा है। पुलिस टीम ने आरोपी




 से वारदात में प्रयोग थ्री व्हीलर बरामद किया है। थाना सदर हिसार में बड़ोपट्टी निवासी मोनू ने शिकायत दी कि मैं प्राइवेट ड्राइवर की नोकरी करता हु। दिनाक 06.08.2021 को मैं सुबह 4 बजे अपने घर से हिसार जा रहा था कि नेशनल हाईवे से तलवंडी राणा की तरफ मुड़ने पर मेरे पीछे से एक थ्री व्हीलर आया जिसमे तीन लड़के सवार थे उन्होंने मेरे से मोटरसाइकिल 




रुकवा, मेरा मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए। शिकायत कर्ता की शिकायत पर अभियोग अंकीत कर कार्रवाई की गई। आरोपी को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।




सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट


*

No comments:

Post a Comment