Advertisement


 

फतेहाबाद जाखल पुलिस ने गाड़ी से टायर चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा टायर बरामद




सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 9 अगस्त। जाखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टायर चोरी मामले में कार्यवाही कपते हुए दो आरोपी विजय कुमार व रवि कुमार निवासी निवासी गुरुद्वारा बस्ती






जाखल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त गाड़ी सहित चोरी किए चार टायर बरामद किऐ है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक 




हिसार में भेजा जाएगा। इस मामले में कृष्ण निवासी गुरुद्वारा बस्ती जाखल ने अपनी कार से टायर चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसने हर रोज की तरह अपनी गाड़ी को अपने प्लांट मे खड़ा किया था। रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति



 उसकी गाड़ी के चारो टायर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के दोनों आरोपियों को काबू कर गाड़ी के टायर बरामद कर लिए है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------------------



No comments:

Post a Comment