जींद सीआईए पुलिस ने* 315 बोर अवैध पिस्तोल सहित एक व्यक्ति को किया काबू।*
सलाम खाकी न्यूज़
*जीन्द पुलिस 19 अगस्त
पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने बारे चलाये विशेष अभियान के तहत
उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए स्टाफ प्रभारी उप-निरिक्षक बिजेन्द्र सिहं के कुशन नेतृत्व में आरोपी
फरमान वासी रोहतक रोड जीन्द को अवैध असलाह सहित काबू किया है।
*उप-निरिक्षक बिजेन्द्र सिहं* ने जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ की टीम देवीलाल चैक पर मौजूद थी कि मुख्य सिपाही प्रवीण
कुमार को गुप्त सूचना मिली कि फरमान वासी रोहतक रोड जीन्द जो कि अण्डर पास ब्रीज के पास खडा है। जिस सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पंहुच कर बताए
गये युवक को काबू किया गया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर का बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर जीन्द में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment