Advertisement


 उपपुलिस अधीक्षक श्रीमति गीतिका जाखड़ ने फतेहाबाद के जवाहर चौक स्थित श्री राम सेवा समिती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहा उपस्थित लड़कियों को महिला सुरक्षा को लेकर सैल्फ डिफेंंस की जानकारी दी।


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद 19 अगस्त 

उपपुलिस अधीक्षक श्रीमति गीतिका जाखड़ ने फतेहाबाद के जवाहर चौक स्थित श्री राम सेवा समिती स्कूल में आयोजित 




कार्यक्रम के दौरान वहा उपस्थित लड़कियों को महिला सुरक्षा को लेकर सैल्फ डिफेंस, दुर्गा शक्ति एप, महिला हैल्प लाईन 1091 व हाल ही में शुरू की गई डायल 112 योजना के बारे में जानकारी दी गई।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment