Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने दरगाह में चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 22 अगस्त। थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव चुघेअहली स्थित पीर जी की दरगाह में चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गांव कारियां से 




गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सुखदेव उर्फ बाबू निवासी कारियां के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से नगदी बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेजा जाएगा। इस बारे सदर फतेहाबाद पुलिस ने 9 जुलाई को गांव चुघेअहली स्थित पीर की दरगाह पर सेवा करने वाले मनोहर लाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उसने कहा है कि अज्ञात व्यक्ति दरगाह में घुसकर वहां से समान व नगदी चोरी कर ले गया। उन्होंने गांव कारियां के सुखदेव पर चोरी का आरोप लगाया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जांच अधिकारी एचसी चिमन लाल ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे नकदी बरामद कर ली है।





सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट






.....

No comments:

Post a Comment