फतेहाबाद पुलिस ने आरओ प्लांट में चोरी के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, सामान बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 22 अगस्त। शहर फतेहाबाद पुलिस ने योग नगर स्थित आरओ प्लांट से सामान चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रवीन उर्फ लाला निवासी अशोक नगर फतेहाबाद में रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक
पानी वाली मोटर व एक बैटरी बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे हिसार जेल भेजा जाएगा। इस बारे पुलिस ने 18 अगस्त को आरओ प्लांट में काम करने वाले पलविन्द्र सिंह निवासी माजरा रोड फतेहाबाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। आरोप था कि रात को अज्ञात व्यक्ति योग नगर स्थित आरओ प्लांट की दीवार फांदकर
अंदर घुसे और वहां से एक पानी की मोटर, बैटरी, एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अहम सुराग जुटाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment