Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सप्लायर के आरोपी को किया शामिल जांच, नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 22 अगस्त। हेरोइन तस्करी के एक मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक सप्लायर के आरोप में पवन निवासी दरियापुर को शामिल जांच किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 हजार रुपये की नगदी बरामद की है। सीआईए 



फतेहाबाद पुलिस की टीम ने  मोटरसाइकिल सवार भूना निवासी विक्रम उर्फ बिकर नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में विक्रम से पूछताछ के बाद उसे हेरोइन सप्लाई करने के आरोप में दरियापुर के दो युवको को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दोनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में यह हेरोइन गांव 




दरियापुर के ही पवन से खरीदने की बात कही थी। इसके बाद इस मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए एएसआई रामेश्वर ने हेरोइन सप्लायर के आरोप में पवन को शामिल जांच करते हुए उससे नगदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपियों पर कार्यवाही कर चुकी है।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





......


No comments:

Post a Comment