Advertisement

इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिहं की टीम ने सीआईए डबवाली के साथ मिलकर डकैती की वारदात सुलझाई, चार आरोपी दबोचे ।

 


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुए जिला की सीआईए डबवाली व शहर डबवाली थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए बीती 13 अगस्त को शहर डबवाली के विकास मॉडल स्कूल वाली गली में स्थित एक घर में हुई डकैती की घटना को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर  लिया है जिनकी पहचान  दीप कुमार उर्फ दीपू पुत्र जगदीश चंद्र,मंगल सिंह उर्फ मंगा पुत्र लखबीर सिंह,संदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र महासिंह व दवेंद्र सिंह पुत्र हंसराज निवासियान गांव डबवाली जिला सिरसा के रुप में हुई है । उप पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि इस घटना के पांचवे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होने बताया कि बीती 13 अगस्त को हुई इस घटना को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने सीआईए डबवाली,शहर डबवाली व साइबर सैल की टीमों का गठन किया था । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने विभिन्न एंगल से जांच की और इस दिशा में महत्वपूर्ण सूराग जुटाए गए । 

उन्होने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधर  सीआईए डबवाली व शहर डबवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देकर घटना के चार आरोपियों को काबू कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता । उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह बेनिवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार,वाहन तथा लूटी गई संपति बरामद की जाएगी । 



गौरतलब है कि बीती 13 अगस्त बाद दोपहर कुछ अज्ञात युवकों ने शहर डबवाली के विकास मॉडल स्कूल वाली गली के एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर हथियारों के बल पर नगदी व जेवरात लूट कर ले गए थे । इस संबंध में चिंकी पुत्र जगदीश निवासी विकास मॉडल स्कूल वाली गली डबवाली की शिकायत पर शहर डबवाली थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।



No comments:

Post a Comment