Advertisement

सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी का ऐसा रुप देख हर कोई थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी को कर रहा है सैल्यूट : सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने रक्षाबंधन पर्व पर शांति धाम आश्रम में पहुंच राखी बंधवाते हुए अपने हाथों से खिलाई मिठाई


अर्द्धविक्षिप्त व मंदबुद्धि महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मना सरसावा थाना प्रभारी ने पेश की इंसानियत की मिसाल ,पूर्व में भी मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढाना,भौराकलां,तितावी,शाहपुर व चरथावल थाना प्रभारी रहकर भी कर चुके सराहनीय कार्य , जहां हमारी ड्यूटी वहां की माँ और बहनों की रक्षा और सुरक्षा हम सबका प्रथम धर्म और कर्तव्य:-धर्मेंद्र चौधरी सहारनपुर जनपद के थाना सरसावा में तैनात थाना प्रभारी सरसावा धर्मेंद्र चौधरी का रक्षाबंधन के पर्व पर ऐसा रूप देखने को मिला

जिसने भी सुना ओर देखा उसने थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी को दिल से सैल्यूट किया सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने  रक्षाबंधन पर्व पर शांति धाम आश्रम में पहुंच राखी बंधवाते हुए अपने हाथों से मिठाई खिलाई आपको बताते चलें उक्त शांति धाम में मंदबुद्धि व अर्ध विक्षिप्त महिलाएं रहती हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने उन्हीं के साथ रक्षाबंधन के पर्व को मनाया

सरसावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी का ऐसा रुप देख हर कोई थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी को सैल्यूट कर रहा है।थाना प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हम खाकी धारियों की जहां भी ड्यूटी होती है, वहां की मां-बहने मेरी मां-बहनों के समान होती हैं। उनकी रक्षा और सुरक्षा हम सबका प्रथम धर्म और कर्तव्य है। यही सच्ची पुलिस की ड्यूटी है। और कर्तव्य है। यही सच्ची पुलिस की ड्यूटी है।इससे पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद मे थाना बुढाना,भौराकलां,तितावी,शाहपुर व चरथावल थाना प्रभारी रहकर भी कर चुके है। सराहनीय कार्य

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment