पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
-पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को दिल्ली से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया संबोधित
-जिला स्तरीय अन्नापूर्णा उत्सव में उपायुक्त ने उपभोक्ताओं को वितरित किए राशन के थैले
फतेहाबाद, 19 अगस्त।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नापूर्णा उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडक़र सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर चौक स्थित श्री कृष्णा धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त महावीर कौशिक मुख्यातिथि रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त ने लाभार्थियों को राशन के थैले वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की विस्तृत जानकारी दी।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में नागरिकों ने बहुत सी दिक्कतों का सामना किया है। कोरोना काल में सरकार ने जरूरतमंदों की हर तरह से सहायता की है। गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो अन्न देने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को जीवन यापन से संबंधित सभी सुविधाएं समयबद्ध मिल सकें। कोरोना की परिस्थितियों में सरकार ने गरीबों के लिए उनके घर-द्वार पर ही अन्न व अन्य खाद्य वस्तुओं की व्यवस्था की ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल के संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरू किया। इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को नवंबर माह तक देने का सराहनीय फैसला लिया है।

उपायुक्त कौशिक ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अन्नपूर्णा उत्सव को जिला में पूर्णरूप से सफल बनाएं तथा हर पात्र व्यक्ति तक राशन पहुंचना चाहिए। डिपो होल्डर भी यह सुनिश्चित करें कि उनके एरिया में कोई भी लाभपात्र इस योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस योजना का लाभ सभी लाभपात्रों तक प्रति यूनिट पांच किलोग्राम की मात्रा में गेंहू वितरित करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, नगराधीश अंकिता वर्मा, डीएसपी दलजीत सिंह, डीएफएससी विनीत गर्ग, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राखी मक्कड़, जिला महामंत्री जगदीश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, नगर प्रधान मंडल अध्यक्ष शम्मी धींगड़ा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रणजीत ओढ़, श्याम कंबोज, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, बनवारी लाल गहलोत, किसान मोर्चा अध्यक्ष पटेल सोनी, अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष अवतार मोंगा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा दत्ता, अन्जू दाती, इन्द्रराज बिश्नोई, मनोज नारंग आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राईम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment