Advertisement


 


*हिसार पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस   ने अपहरण की वारदात को 24 घंटे में सुलझा, अपहरणकर्ता को किया काबू, अपहृत व्यक्ति को सकुशल छुड़वाया*



सलाम खाकी न्यूज़


     हिसार पुलिस 19 अगस्त 

   पुलिस चौकी पीएलए में जल्लोपुर फतेहाबाद निवासी दलबीर सिंह ने शिकायत दी कि दिनांक 18-08-2021 को मेरा लड़का गुरुमंगत सिंह,  मेरी लड़की रमनदीप कौर की कार लेकर ललोदा फतेहाबाद से 




हिसार के लिए कहकर आया था । समय करीब ढेड बजे मुझे सुचना मिली कि लड़के गुरमंगत सिंह को दो - तीन नामपता नामालूम व्यक्ति टैक्सी स्टैंड  हिसार से जबरदस्ती उठाकर किसी अज्ञात जगह ले गये है । मेरे लड़के की तलाश करवाकर अपरहण करने वालो अज्ञात के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाये ।




     पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने मामला संज्ञान में आते ही हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम और पीएलए चौकी की पुलिस टीम को अपहृत व्यक्ति को सकुशल छुड़वाने और अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए।




   जिस पर वाहन चोरी निरोधक और पुलिस चौकी पीएलए की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अग्रोहा मोड़ हिसार से मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी धोलू फतेहाबाद निवासी विकास को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 365/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 354 दिनाक 18.08.2021 में गिरफ्तार कर अपहृत जिल्लोपुर निवासी गुरुमंगत सिंह को सकुशल छुड़वाया गया है।

    वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि धोलू फतेहाबाद निवासी विकास का जिल्लोपूर निवासी गुरुमंगत सिंह से सेना में नोकरी के नाम पर 30 लाख रुपए का लेनदेन था।  जिसके कारण धोलू जिला फतेहाबाद निवासी विकास, दिनेश और विष्णु ने टैक्सी स्टैंड नजदीक होटल लजीज के पास से  गुरुमंगत सिंह  का अपहरण कर लिया और मोबाइल फोन छीन लिया। अपहरण के बाद आरोपी अपहृत गुरुमंगत सिंह को  धांसू, जांडली, आदमपुर लेकर गए जहा पुलिस टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी। आदमपुर से विकास और दिनेश अपहृत व्यक्ति गुरुमंगत को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अग्रोहा मोड़ लेकर आए जहा से पुलिस टीमों ने विकास को काबू कर गुरुमंगत को सकुशल छुड़वाया और दिनेश मोका पाकर वहा से फरार हो गया।

    आरोपी विकास से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में पीएलए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय, सहायक उप निरीक्षक नरेश, मुख्य सिपाही महिपाल, मुख्य सिपाही संदीप, ईएचसी कुलदीप और एसपीओ प्रदीप शामिल रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट











...




No comments:

Post a Comment