Advertisement

नकाबपोश तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर रागनी पार्टी के सदस्य से लूटी बाइक, रुपए-मोबाइल न होने पर की मारपीट




खुखराना रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने देसी पिस्तौल के बल पर रागनी पार्टी में ढोलक बजाने वाले युवक से बाइक लूट ली। युवक के पास नकदी और स्मार्ट फोन न होने पर मारपीट की। पीड़ित ने फोन करके अपने दोस्त को लूट की जानकारी दी और पैदल ही घर पहुंचा। वहां से अन्य साथियों और पुलिस के साथ वापस वारदात स्थल पर आया, लेकिन बदमाश नहीं मिले। पीड़ित ने ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment