Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस की शराब तस्करों पर कार्यवाही, 6 लोगों को किया गिरफ्तार,

5 मामले दर्ज कर 45 बोतल नाजायज शराब, 68 बोतल देशी शराब बरामद सहित 60 लीटर लाहन किया बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 28 जुलाई। जिला पुलिस ने शराब तस्करों की धरपकड़ जारी रखते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे 45 बोतल नाजायज शराब, 68 बोतल देशी शराब सहित 60 लीटर बरामद किया है।




 सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम व शहर टोहाना पुलिस ने नजदीक किसान रैस्ट हाउस व गांव लोहा खेड़ा में दो




 जगहों पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 48 बोतल देसी शराब व 60 लीटर लाहन बरामद किया है। वही सदर रतिया पुलिस ने चन्दों कलां के एक व्यक्ति को 15 बोतल नाजायज शराब सहित गिरफ्तार किया है। जबकि सदर फतेहाबाद पुलिस ने दो मामलों मे बीघड़ व गांव खुनन एरिया से तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 30 बोतल नाजायज व 20 बोतल देशी शराब बरामद कर कार्यवाही की है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






*****

No comments:

Post a Comment