शेखपुरा रोड पर पड़ी थी 20 साल के युवक की लाश; सिर पर गहरी चोट के निशान, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
जिले में शेखपुरा रोड पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। अभी तक न मौत के कारणों का पता चला है और न ही युवक की पहचान हो पाई है। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सेक्टर 32-33, सदर थाना पुलिस, PCR व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
SI राकेश कुमार ने बताया कि कर्ण विहार से शेखपुरा जाने वाली सड़क पर युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। दाएं हाथ पर लोकी लिखा है। बाएं हाथ पर शिव की प्रतिमा छपी है। युवक की हादसे में मौत हुई है या किसी ने सिर पर चोटें मारकर हत्या की है। इस बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment