फतेहाबाद पुलिस ने घर में चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का समान व नगदी बरामद
फतेहाबाद, 17 जुलाई। सदर रतिया पुलिस ने चोरी की वारदात करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये दोनों आरोपियों की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निम्मा व अमनदीप सिंह उर्फ बिल्ला निवासी अजीत नगर के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी किया समान व नगदी बरामद कर उन्हे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अजीत नगर निवासी एक महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि उक्त आरोपी उसके घर के ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गया है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए नागपुर पुलिस चौकी से एचसी रामनिवास ने अजीत नगर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 3 पीतल की परांत व 1000 हजार रुपये की नगदी बरामद कर कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
--------------------
No comments:
Post a Comment