शहर थाने के अन्तर्गत आने वाली कीर्तिनगर पुलिस चोकी की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान सुखसागर कॉलोनी विटा मिल्क प्लांट के बुथ की आड़ में महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हूऐं सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुऐ एक व्यक्ती को काबू किया | इस सम्बंध में जानकारी देते हुऐं कीर्तिनगर चोकी प्रभारी सतीश चावला ने बताया की पकडे़ गऐ आरौपी की पहचान राहूल नारंग ऊर्फ आलू पुत्र गुलशन नारंग निवासी सुखसागर कालॉनी गली न० 5 के रूप में हुई हैं |
आरोपी के कब्जे से 1860 रूपये की राशी तथा सट्टा पर्चा बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा मे जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर एएसआई सुभाष चन्द्र के द्वारा आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही हैं |
No comments:
Post a Comment