फतेहाबाद पुलिस ने पराली से ढ़की 300 बोतल शराब सहित भूना के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 27 जुलाई। भूना पुलिस ने शराब के कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए भूना के एक व्यक्ति को 300 बोतल देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिकारी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। भूना पुलिस की टीम ने एएसआई अशोक कुमार नेतृत्व में गश्त के दौरान बिजली घर भूना के सामने मौजुद थे। उसी समय सूचना मिली की अमरजीत उर्फ बच्ची निवासी भूना बिजली घर के सामने काफी मात्रा में शराब को पराली से ढक कर रखे हुये है और वह शराब बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापामारी कर उक्त आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 25 पेटी देशी शराब बरामद की है। पुलिस शराब बारे आरोपी से पुछताछ कर रही है। टोहाना शहर पुलिस ने एक दुसरे मामले में गश्त के दौरान दमकोरा रोड़ टोहाना से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 48 बोतल देशी शराब बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment