Advertisement

 *1 क्विंटल 20 किलो चूरा पोस्त दो आरोपी पुलिस रिमांड पर*

*एक देसी कट्टा व साढ़े 4 लाख रूपये की ड्रग मनी बरामद*



अबोहर, 27 जुलाई। सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 1 क्विंटल 20 किलो चूरा पोस्त, ड्र्रग मनी व देसी कट्टे सहित पकड़े गए दो आरोपी हीरा राम पुत्र आदू राम वासी चटाना थाना पाचू जिला बीकानेर, व शंभू पुत्र आदू राम वासी गोगेलाभ थाना सदर नगौर राजस्थान को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के निर्देश जारी किये हैं। रिमांड के दौरान आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर जांच जारी है। जिन लोगों ने पोस्त मंगवाया था उनके खिलाफ भी कार्यवाई की जा सकती है।


सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment