सिरसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, एक घंटे के अंदर दो वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सिरसा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी रोज वारदातों को अजाम दे रहे हैं। मंगलवार को एक घंटे के अंतराल में गिरोह ने दो लोगों को निशाना बनाया। फर्टिलाइजर्स कंपनी के कर्मचारी से मोटरसाइकिल छीन लिया। वहीं, इसके एक घंटे के अंदर ही डबवाली रोड पर मीरपुर कालोनी के पास एक व्यक्ति से दो मोबाइल फोन छीन लिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक फर्टिलाइजर्स कंपनी में कार्यरत सुभाष चंद्र सिरसा से नागोकी जा रहा था। रास्ते में पनिहारी के पास तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ युवकों ने उन्हें रुकवा लिया और कापा दिखाया। इसके बाद कापा दिखाकर जो कुछ है वो मांगा। पनिहारी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर यह वारदात हुई। इसके बाद बदमाश सिरसा की ओर फरार हो गए। जाते समय शिकायतकर्ता का मोटरसाइकिल छीनकर ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपित तब तक फरार हो चुके थे।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment