Advertisement

मोटरसाइकिल व फोन छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार


पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस चौकी नई सब्जी मंडी की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने के आरोप में टिब्बा दाना शेर हिसार निवासी सुनील उर्फ टोटा और मुकेश उर्फ चन्नी को थाना एचटीम हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 317 दिनाक 10.06.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने टिब्बा दाना शेर हिसार निवासी नरेंद्र उर्फ पप्पल से नव भारत स्कूल के पास मारपीट कर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन छीन लिए थे। आरोपियों को आज ऐश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment