फतेहाबाद CIA पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने अनेक मोटर साइकिल चोरी,मामलों को सुलझाया
एक आरोपी को किया गिरफ्तार, फतेहाबाद, रतिया, सिरसा व मानसा से चोरी शुदा 7 मोटरसाइकिल बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,पुलिस 11 जुलाई। बाईक चोरी की वारदात पर नकेल कसते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित
गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रिन्कू निवासी महमड़ा के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 7 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने 5 दिसम्बर 2020 को सतनाम सिंह निवासी हिजरावां कलां की शिकायत पर बाईक चोरी का मामला दर्ज किया था।
आरोप था कि गुरूद्वारा कलगीधर के बाहर से कोई व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी रिन्कू को उक्त चोरीशुदा।
मोटरसाइकिल सहित रतिया रोड़ बाईपास पुल फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इसके ईलावा 6 अन्य मोटरसाइकिल अपने गांव महमड़ा से बरामद करवाए
हैं। आरोपी ने ये मोटरसाइकिल फतेहाबाद, रतिया, सिरसा व पंजाब के गांव झंडाकलां (मानसा) से चोरी किए गए थे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,
No comments:
Post a Comment