जींद स्टेट नारकोटिक्स सेल ने चूरा पोस्त व अफ़ीम सहित एक पंजाब के ट्रक चालक तस्कर को किया काबू।
ट्रक में भरे समान के बीच छुपा कर ला रहा था अफ़ीम और चूरा पोस्त ।
सलाम खाकी न्यूज़
जींद. 12 जुलाई 2021
हरियाणा राज्य नारकोटिकस कण्ट्रोल ब्यूरों अम्बाला इकाई ने नशीला पदार्थ अफीम और चुरा पोस्त के आरोप में सरबजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी छिछरा जिला गुरदासपुर को पकड़कर उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम चुरा पोस्त और 150 ग्राम अफीम पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. दिनांक 11 जुलाई 2021 को उप निरीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व मे
सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रधान सिपाही राजेश कुमार, प्रधान सिपाही सुरेंद्र कुमार और प्रधान सिपाही गुरमेल सिंह का दल खनौरी-नरवाना सड़क निकट भारत पेट्रोल पंप सड़क पर उपस्थित थे. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार और उनके दल को गुप्त सूचना मिली कि सरबजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी छिछरा जिला गुरदासपुर ट्रक चलाने का काम करता है और अपने ट्रक संख्या PB10FF8677 में लदे
हुए सामान के साथ साथ चुरा पोस्त और अफीम लेकर आ रहा है. यदि नाकाबंदी करके उपरोक्त सरबजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी छिछरा जिला गुरदासपुर के ट्रक को रोककर तलाशी ली जाए तो चुरा पोस्त और अफीम बरामद हो सकती है. जिस सुचना पर हरियाणा राज्य
नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के दल ने उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में खनौरी-नरवाना सड़क निकट भारत पेट्रोल पंप सड़क पर नाकाबंदी शुरू कर दी। घटनास्थल पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उचाना के उप मंडल अधिकारी अमित कुमार को बुलाया गया. नाकाबंदी के कुछ समय पश्चात एक ट्रक जिसका नंबर PB10FF8677 को रोककर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सरबजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी छिछरा जिला गुरदासपुर बताया और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उचाना के उप मंडल अधिकारी अमित कुमार के समक्ष तलाशी लेने पर उसके ट्रक उपरोक्त से चुरा पोस्त और अफीम मिला. जिसका वजन करने पर 1 किलो 300 ग्राम चुरा पोस्त और 150 ग्राम अफीम हुआ. आरोपी के विरुद्ध थाना सदर नरवाना में नशीली वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अभियोग अंकित करके घटनास्थल पर दूसरा अनुसन्धान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नीरज कुमार को बुलाया गया.
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,
No comments:
Post a Comment