Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने टोहाना मर्डर मामले में शामिल एक आरोपी किया को गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 25 जुलाई। शहर टोहाना पुलिस ने आईजी काँलेज मर्डर मामले में कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल छटे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कब्जे से हत्या वारदात में प्रयुक्त बाइक





 को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि बिते दिनों




 टोहाना के आईजी कालेज में गुरदीप निवासी कालवान की हत्या कर दी थी। इसी मामले में पुलिस की गिरप्त से बाहर चल रहे आरोपी जतिन निवासी गांव अमरगढ़ जिला जींद को भी गिरफ्तार कर लिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.....

No comments:

Post a Comment