Advertisement



 

फतेहाबाद टोहाना शहर पुलिस ने मकान से चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद



सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद,25 जुलाई। टोहाना शहर पुलिस ने चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति की पहचान विनोद उर्फ बांदर निवासी किला


 मौहल्ला टोहाना को तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी बरामद कर आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में विकाश शर्मा मिर्ची होटल टोहाना ने शहर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि कर्मबार निवासी भाटिया नगर टोहाना जो अब सपरिवार आस्ट्रैलिया में रहता है। जिसके मकान की चाबी मेरे पास रहती है। कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मकान में समान चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने उक्त आरोपी को भी टोहाना से गिरफ्तार कर लिया।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह


------------------

No comments:

Post a Comment