फतेहाबाद पुलिस की अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही, 4 अवैध पिस्तोल व 8 जिंदा कारतूस सहित 3 युवकों को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 29 जून। अवैध हथियार खने वालों की धरपकड़ करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गांव अयाल्की में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 नाजायज पिस्तौल तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए युवकों की पहचान लखनपाल उर्फ लखन निवासी अयाल्की हाल कीर्ति नगर फतेहाबाद, रमन उर्फ पोपी निवासी शक्ति नगर रतिया व भजनलाल उर्फ ललित निवासी कंवरपुरा जिला सिरसा के रूप में हुई है। थाना सदर फतेहाबाद में तीनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद से रतिया गश्त के दौरान गांव अयाल्की के पास पहुंची तो उसे सूचना मिली कि गांव की अनाज मण्डी में वॉटर वक्र्स के समीप कुछ युवक नाजायज हथियार लिए बैठे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो तीनों युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने तीनों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तौल 315 बोर, एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व दो नाजायज पिस्तौल 12 बोर व 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए। तीनों आरपियों को आज कोर्ट में पेश कर लखनपाल उर्फ लखन को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जबकि रमन उर्फ पोपी व भजनलाल उर्फ ललित को न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment