इस महीने रिटायर होंगे 21 IPS और PPS अधिकारी..
इस महीने की 30 तारीख को प्रदेश के डीजीपी समेत पुलिस महकमे के कई अधिकारी रिटायर हो जाएंगे। इसमें यूपी काडर के नौ आईपीएस और प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं। आईपीएस अधिकारियों में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के अलावा आईजी रैंक के दो अफसर, डीआजी रैंक के तीन अफसर और एसपी रैंक के दो अफसर रिटायर होंगे। यूपी काडर के ही अरुण कुमार जो केंद्र सरकार में आरपीएफ में डीजी हैं, वे भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक इस महीने रिटायर होने वाले अधिकारियों में खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व उनके बैच मेट अरुण कुमार के अलावा आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और निलंबित डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे शामिल हैं। इसके अलावा एसपी रैंक के अधिकारी माधव प्रसाद वर्मा और वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। प्रांतीय पुलिस सेवा के जो अधिकारी रिटायर हो रहे हैं उसमें एएसपी हर दयाल सिंह, डीएसपी अरुण कुमार, माजिद अब्सार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, राम बिलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment