सलाम खाकी न्यूज
सिरसा / हिसार STF ने लूट की साजिश रचते तीन युवकों को किया काबू, 6 गैर लाइसेंसी पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद
सिरसा में हिसार की STF और जिले रानियां थाने की पुलिस ने लूट की साजिश रचते तीन युवकों को अवैध हथियारों व कारतूस के साथ काबू किया है। इनके कब्जे से 32 बोर के 6 पिस्तौल और 17 कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अभी तीन दिन पहले ही फायरिंग करके दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। हालांकि फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है और इस दौरान अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
आरोपियों की पहचान ढाणी जोधपुरिया के सागर उर्फ जोली, क्वार्टर नंबर 5 कपास अनुसंधान केंद्र सिरसा के विशाल और प्रेम नगर सिरसा के राहुल उर्फ सुक्खा के रूप में हुई है। इस बारे में सिरसा के DSP मुख्यालय आर्यन चौधरी और STF के DSP ललित दलाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 398/401 व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना रानियां में अभियोग दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment